Former Pakistan skipper Shahid Afridi believes that the Babar Azam-led team is not that bad and expects them to fight back strongly against England at the Lord’s in the second ODI. The second-string England team hammered Pakistan by nine wickets in Cardiff. Pakistan were bundled out for 141 runs in 35.2 overs. Opener Fakhar Zaman (47) was the top scorer for Pakistan. For England, Saqib Mahmood bagged four wickets.
Pakistan को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की बी टीम से Pakistan की सबसे सीनियर टीम को मूंह की खानी पड़ी. बल्लेबाजों ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया. मात्र 141 रनों पर टीम सिमट गयी. इसके बाद England ने लक्ष्य को एक विकेट खोकर आसानी से हासिल भी कर लिया. तीन मैचों की वनडे सीरिज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. Pakistan के बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन पर उनके पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिस तरह से बल्लेबाजों ने सरेंडर किया. वो निराशाजनक था. पहले ही ओवर में Imam Ul Haq और Babar Azam निपट गए. जबकि 30 रन के भीतर टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे. Fakhar Zaman ने 47 रनों की पारी खेली. शुक्र है कि किसी बल्लेबाज ने इंटेंट दिखाया. वरना जिस तरह आउट हो रहे थे.
#PakvsENG #SaqibMahmood #England